Who Is Krampus | The Evil Santa



कोन है Krampus ओर क्यों सैतन Santa कहा जाता है इन्हे


Christmas को क्रिस्टियन द्वारा खुशियों का त्यौहार माना जाता है और धीरे धीरे यह त्योहार विश्वप्रसिद्ध हो चुका है अब लगभग सभी देशों में यह त्योहार मनाया जाता है.


खुशियों का त्यौहार माना जाता तो रहा है पर क्या सच में खुशियों का त्यौहार ही यह या नहीं. 


यह सभी जानते ही है Christmas को हम 25 दिसंबर को मानते है और
छोटे बच्चो को santa गिफ्ट देते है और बच्चे अपनी विश एक कागज में लिख कर जुराब में डाल कर जुराब लटका देते है
और कई तो अपने पास रखकर सो जाते है पर 


में आपको आज माइथोलॉजी बताने जा रहा हूं जो शायद ही आपने कभी सुनी हो


कोन है Krampus 


जैसा कि हम जानते है कि Santa कोन है 
अगर में आपसे santa कहूं तो आपके दिमाग में यह आएगा की 
एक मोटा आदमी लाल कपडे धारण किए होहो करता हुआ नजर आएगा


पर

अगर में आपसे Krampus कहूं तो शायद ही कुछ आए आपके दिमाग में क्योंकि ज्यादातर लोग जानते ही नहीं कोन है यह

Krampus नाम जर्मन से krampen से रखा गया है ओर krampen का मतलब पंजा होता है ओर krampus के भी बड़े बड़े पंजे है.

Krampus बिल्कुल ही अलग ही होगा आपकी सोच से
कहते है Krampus आधा इंसान और आधा बकरा है.


उसके नाखून खूब लंबे होते है ,
बड़े बड़े बाल होते है, 
लाल तेज चमकदार आंखे,
बहुत नुकीले दांत होते है 
उसकी जीभ शार्प होती है बहुत ,
गंदे और भद्दे कपडे पहने हुए दिखाई पड़ते है ,


और यह Christmas के ही दिन बुरे बच्चो को सजा देता है
कई बच्चो की छड़ी से पिटाई करता है और कईयों को नरक ही ले जाता है उठा कर 


और जिनकी पिटाई करता है Krampus उनके पास एक घंटी भी छोड़ जाता है और वोह यह कहना चाहता है इससे की

अगले साल वह फिर आएगा


कई देशों में वहा के बच्चे अभी भी Krampus के डर से पूरे साल अच्छा बर्ताव करते है ताकि Krampus उठा कर नरक ना ले जाए उन्हें

अब यहां पर Krampus कोन है इसकी काफी theory है

  • Theory 1


Theory की माने तो जैसा कि Santa अच्छे बच्चो को गिफ्ट देते है वैसे ही Krampus भी बुरे बच्चो को गिफ्ट देते है और वही गिफ्ट से उन शरारती बच्चो को दण्ड भी देते है.


  • यह भी कहा जाता है कि Krampus बुरे बच्चो की आत्मा नरक में ले जाते है



  • यह कहा जाता है कि Krampus Santa के कहने पर ही यह काम करता है 

जिससे बुरे बच्चो को अकल आए और शरारत या बदमाशी या जिसे हम कहते है गलत मार्ग में ना जाए बच्चा . 



कहते है Krampus जब भी आते है तोह मौसम पूरी तरह बदल जाता है बहुत ज्यादा ठंड पड़ने लग जाती है और उनके चलने पर ज़ंजीर और घंटी बजने की आवाजे भी आती है.


कहते है Krampus बच्चो की आत्मा को नरक ले जाने के बाद वहा एक घंटी छोड़ जाता है.


  • Theory 2


यह भी कहा जाता है कि Krampus Santa का भाई ही है जो बुरे बच्चो को छड़ी से पिटाई करता करता है और बहुत बुरे बच्चो को नरक ले जाता है 


साथ ही अगर किसी का विश्वाश नहीं रहा अगर christmas पर तो भी वह ऐसा करता है 



  • Theory 3

यह भी कहा जाता है कि Krampus एक डेविल का बेटा है और उसके नाम हैल है और इसीलिए वह बच्चो की आत्मा को नरक लेके जा पाता है


अब आपको क्या लगता है मुझे कॉमेंट करके जरूर बताए और साथ ही ऐसे ही और मजेदार horror Stuff के के लिए Subscribe कर लीजिए और  ब्लॉग बुक मार्क कर लीजिए 

Thankyou For Read , Take care

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ