कोन है Krampus ओर क्यों सैतन Santa कहा जाता है इन्हे
Christmas को क्रिस्टियन द्वारा खुशियों का त्यौहार माना जाता है और धीरे धीरे यह त्योहार विश्वप्रसिद्ध हो चुका है अब लगभग सभी देशों में यह त्योहार मनाया जाता है.
खुशियों का त्यौहार माना जाता तो रहा है पर क्या सच में खुशियों का त्यौहार ही यह या नहीं.
यह सभी जानते ही है Christmas को हम 25 दिसंबर को मानते है और
छोटे बच्चो को santa गिफ्ट देते है और बच्चे अपनी विश एक कागज में लिख कर जुराब में डाल कर जुराब लटका देते है
और कई तो अपने पास रखकर सो जाते है पर
कोन है Krampus
जैसा कि हम जानते है कि Santa कोन है
अगर में आपसे santa कहूं तो आपके दिमाग में यह आएगा की
एक मोटा आदमी लाल कपडे धारण किए होहो करता हुआ नजर आएगा
Krampus बिल्कुल ही अलग ही होगा आपकी सोच से
कहते है Krampus आधा इंसान और आधा बकरा है.
उसके नाखून खूब लंबे होते है ,बड़े बड़े बाल होते है,लाल तेज चमकदार आंखे,बहुत नुकीले दांत होते हैउसकी जीभ शार्प होती है बहुत ,गंदे और भद्दे कपडे पहने हुए दिखाई पड़ते है ,
और यह Christmas के ही दिन बुरे बच्चो को सजा देता है
कई बच्चो की छड़ी से पिटाई करता है और कईयों को नरक ही ले जाता है उठा कर
- Theory 1
Theory की माने तो जैसा कि Santa अच्छे बच्चो को गिफ्ट देते है वैसे ही Krampus भी बुरे बच्चो को गिफ्ट देते है और वही गिफ्ट से उन शरारती बच्चो को दण्ड भी देते है.
- यह भी कहा जाता है कि Krampus बुरे बच्चो की आत्मा नरक में ले जाते है
- यह कहा जाता है कि Krampus Santa के कहने पर ही यह काम करता है
- Theory 2
यह भी कहा जाता है कि Krampus Santa का भाई ही है जो बुरे बच्चो को छड़ी से पिटाई करता करता है और बहुत बुरे बच्चो को नरक ले जाता है
साथ ही अगर किसी का विश्वाश नहीं रहा अगर christmas पर तो भी वह ऐसा करता है
1 टिप्पणियाँ
Owww thankyou so much
जवाब देंहटाएं