Annora Petrova एक लड़की की जिसकी मौत विकिपीडिया पेज की वजह से हुई
Annora Petrova story in Hindi
Annora Petrova एक काफी मशहूर ओर Successful Ice Skater थी उन्होंने महज 10 साल की उम्र में उन्होंने Sketing के लिए ट्रेनिंग लेना शुरू किया ओर 13 साल की उम्र में उन्होंने एक चैम्पियन ट्रॉफी भी जीती.
एक रोज कि बात है कि Annora ने अपना नाम गूगल किया और वहा उसे उसके नाम का एक विकिपीडिया पेज मिला ओर Annora ने उस पेज को खोला.
पहले सब कुछ नॉर्मल था पर पर बाद में उसकी नजर एक जगह पड़ी जहा लिखा हुआ था कि वह मैच जीत जाएगी ओर वह मैच उसके अगले दिन ही था.
Annora ने जब यह जब देखा उसे लगा ये उसके फैंस या उसके क्लब मेंबर या उसके पिता भी कर सकते है Annora का हौसला बढ़ाने के लिए.
पर उसने अपने पिता से पूछा कि क्या यह काम उसके पिता ने ही किया है तो उन्होंने कहा नहीं मेने नहीं किया यह काम Annora यह बाद ज्यादा गंभीर ना लेते हुए सोने चली गई और अगले ही दिन मैच भी था.
Image Credit: iStock/technotr |
अगले दिन का मैच फिर Annora जीत जाती है और उसके बाद जब भी मैच होते तोह Annora उसके एक दिन पहले ही वह पेज जरूर चेक करती थी.
एक दिन Annora ने वह पेज Edit करने की सोची और पेज Edit किया और उसने भविष्य में होने वाले एक मैच जीतने का लिखा जो कि मेन मैच था पर जैसे ही Annora ने वह पेज सेव किया
तुरंत ही Annora का Account बैन हो गया और पेज Refresh हुआ पर वह पेज अब पहले जैसा नहीं था
जहा पहले सब तारीफ की बाते लिखी हुई थी अब सिर्फ बुराई ही लिखी हुई थी
वहा लिखा हुआ था कि "Annora एक मतलबी लड़की है और अब उसे वहीं मिलेगा को उसे मिलना चाहिए" ओर यह पढ़ने के बाद Annora को बहुत बड़ा झटका लगा
Annora ने काफी सोच की यह काम कोन कर सकता है पर Annora को कुछ समझ नहीं आ रहा था फिर उसे लगा कि ये काम जरूर Brie का होगा क्योंकि Annora उसकी Compitator थी उस मैच मे
समय बढ़ता गया और एक बार Annora ने यह पढ़ा की Annora का Ice Skets Career पूरी तरह खत्म हो जाएगा अब ये पढ़के वह काफी घबरा गई और जभी सुनने में आया कि Annora को आने वाले सभी मैचों के लिए Annora को मैच से हमेशा के लिए बाहर कर दिया है
इलज़ाम यह था कि Annora ने Brie के Skets के साथ कुछ छेद छाड़ की है जिसकी वजह से Brie को काफी चोंट आयी ओर इसी वजह से अन्नोर को मैच से बाहर किया गया
अब पानी सर के ऊपर जा चुका था Annora ने तुरंत Wikipedia को Contact किया और उन्हें पूरी बात बताई कि ये पेज है और ऐसा ऐसा हुआ और फिर विकिपीडिया के एडमिन ने बताया कि ऐसा कोई पेज ही नहीं है Wikipedia में
Annora Patrova एक अनर्थ लड़की है जिसके माता पिता एक भयानक हादसे में मेरे गए
यह पढ़ कर Annora ओर भी ज्यादा घबरा गई क्योंकि अब तक जो भी वह पढ़ती आई है Wikipedia page में वह सब सच साबित हुआ है
तभी खबर आती है कि उसके माता पिता जो की किसी जगह गए हुए थे और आते वक़्त उनका Accident हो गया और उसे हादसे में Annora ने अपने माता पिता को खो दिया
Annora ने अपने माता पिता को Call भी किया था पर कॉल लगी नहीं ओर जब खबर मिली Annora को वह सदमे में चली गई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पडा
अब Annora के ठीक होने के बाद Annora ने फिर से ट्रेनिंग करनी सुरु कर दी पर वोह Sketing भी नहीं कर पा रही थी और फिर Annora ने जब फिरसे Sketing करने लग गई फिर Annora ने यूरोपियन Tournament me हिस्सा लिया
हिस्सा लेने के बाद Annora ने फिर से वही विकिपीडिया पेज सर्च किया और देखा की वहा अब लिख हुआ था कि
Annora Petrova ( जन्म दिनांक 5 मई 1991 - मृत्यु 24 दिसंबर 2010 ) Annora Patrova जो कि स्केट्स चैम्पियन रही ओर Annora का कोई दोस्त नहीं था और Annora अनार्थ होने के साथ साथ बहुत ही लालची लड़की भी थी
ओर कुछ समय बाद पुलिस को Annora की बॉडी मिली जो कि Keyboard में सर रखा हुआ था और कंप्यूटर में एक document खुला हुआ था जो की Annora Bree को भेज रही थी पर भेजा नहीं या शायद भेज नहीं पाई
Annora के Document क्या लिखा हुआ था
मुझे पता है तुम मुझसे नफरत करती हो लेकिन एक समय थ जब हम बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे और में चाहती हूं आप ये जरूर पढ़े, में एक मुसीबत में हूं और मुझे लगता है तुम्हे यह जरूर पढ़ना चाहिए
हमने भले ही काफी समय से बात नहीं की पर ओर तुम्हरे साथ जो हुआ वो मेरी गलती नहीं थी और काम से कम पूरी गलती मेरी तोह नहीं थी मुझे पता है सभी यही सोचते है की मेने छेद छाड़ की तुम्हारे स्केट्स के साथ पर मेने कभी छेद छाड़ नहीं की
ओर में यह बता रही हूं ताकि तुम तोह यह जानो
की वह मेने नहीं किया और कुछ बाते है ऐसी जो में तुम्हे बताना चाहती हूं यह सब तब शुरू हुआ जब हम कक्षा 8 में थे और यह क्रिस्टल क्लासिक प्रतियोगिता से पहले की रात थी और मेने उस दिन अपना नाम गूगल में सर्च किया
मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था और सब कुछ नॉर्मल ही था पर जब तक मुझे एक विकिपीडिया पेज नहीं मिल मेरे नाम का ओर मेने वह पेज खोला और ओर वहा देखा कि लिखा था कि मेने क्रिस्टल क्लासिक प्रतियोगिता जीत लिया
मुझे इस कहानी के बारे में क्या लगता है अब में यह बताता हु
- सबसे पहली वजह यह है की Annora Petrova के नाम से सिमिलर एक sketer है जिनका नाम Maria Petrova है जो की जिंदा है और यह कहानी किसी ने उन्हें ही imagine करके लिखी हो सकती है
- अगला कारण यह है की annora इतनी प्रशिद्ध थी अगर तोह इन्टरनेट पर इतनी कम Info क्यों है
- अगर विकिपीडिया पर कोई ऐसा डाटा नही था तोह वह उस साइट का URL लेके FIR भी कर सकती थी पर इसका कोई भी लेख नही मिला
अगर ऐसा कुछ नही था तोह हो सकता है की Annora कोमानसिक बीमारी थी जिससे उसेलगता था की यह हो रहा है पर ऐसा कुछ नही हुआ होगा
अबआपको क्या लगता है मुझे कमेंट करके जरुर बताये
Thankyou So Much For Visit
Annora Petrova Wiki Page
यह इमेज annora का विकी पेज क्रिपय पास्ता की साइट में ही पब्लिश की गयी थीImage By CreepyPasta |
Annora Petrova का लैटर
Image By ScaryForKIds
image by Scaryforkids |
0 टिप्पणियाँ