Bloody Mary | Ghost In Mirror

Bloody Mary Real Story In Hindi


यह नाम आपने जानते हो या ना जानते हो पर इसकी कहानी आपने शायद कहीं ना कहीं सुनी ही होगी


कहते है कि अगर रात 2:30 से 3:30 बजे के बीच अगर आप शीसे के सामने खड़े हो कर और हाथ में मोमबत्ती लेके आंख बंद करके 3 बार 

 
Bloody Mary 
Bloody Mary
Bloody Mary 
 

बोलने के 8-9 sec बाद धीरे से आंखे खोलने पर आपको शिसे में Bloody Mary नजर आती है.


जो कि खून से लथपथ होती है और लाल आंखे लिए गुस्से से घूरती है लोगो को


और कहते है अगर हम उससे यह कह दे कि "I Stole Your Baby" तो वह और गुस्से में आ जाती है और आप पर हमला कर सकती है.


और कुछ लोग कहते है कि कईयों की इस चक्कर में उनकी जान जा चुकी है


यह सब भले ही सुनी सुनाई बाते है पर इस

इस चीज को काफी लोग अनुभव कर चुके है और उन्होंने अपनी कहानी भी बताई है अब कितनी सच्चाई है उनकी बात में यह तोह केवल वही जानते है पर.


कुछ लोग इस चीज को एक मेंटल कंडीशन भी बताते है कि ऐसा कुछ होता नहीं है पर उनको लगता है कि उन्हें सच में दिखाई दी Bloody Mary और हमला भी वोह खुदपर करते है और उन्हें लगता है कि यह Bloody Mary ने किया.


Bloody Mary Ki Kahani


1509-1547 तक राजा 👑  किंग हेनरी VIII का शासन था और उस समय राजाओं की काफी सारी पत्नियां हुआ करती थी 


और उस वक़्त Mary 1 यानी राजा की पहली पत्नी ने एक लड़की जो जन्म दिया जिसे हम अभी Bloody Mary नाम से जानते है 



उनका जन्म 18 फरवरी 1516 में ग्रीनविच, इंग्लैंड में पैलेस ऑफ प्लेसेंटिया में हुआ था


और 1547 में राजा हेनरी अष्टम की मौत हो गई और फिर राजा हेनरी अष्टम के बाद मेरी यानी bloody Mary england ki rani बन गई 

अब ये वह दौर था इंग्लैंड में जब वह दो समूह  Catholic And Protestents के बीच लड़ाइयां चल रही थी

पर Mary इनके बिल्कुल खिलाफ थी Mary का मानना था कि बस एक ही Religion हो और लोगो का गुस्सा बहुत बढ़ गया था Mary पर 

क्योंकि वोह नहीं चाहते थे कि एक हो जभी Mary ने ऐसे लोगो को खतम करने का हुक्म दिया और बहुत ज्यादा बड़े लेवल में ऐसे लोगो को मारना सुरु कर दिया था यहाँ तक वोह लोगो को जिंदा तक जलवा देती थी 

bloody mary punishment
Image by scalar.usc.edu


और इसी वजह से धीरे धीरे Mary एक विलेन बन गई और लोगो ने ऐसे ही Mary का नाम पडा Bloody Mary 

कुछ समय बाद जब Mary 37 वर्ष की हुई तोह उन्होंने शादी करली  और उत्तराधिकारी कि उम्मीद में मेरी ने स्पेन के फिलिप से जल्दी ही शादी करली जिससे तुरंत वह एक बच्चे को जानम दे पाए


और कुछ समय बाद मेरी का पेट फूलने लगा और स्तनों में सूजन रहने लगी लोग खुश भी थे कि रानी बच्चे को जन्म देने वाली है पर कुछ महीने में उसका पेट फिर से सामान्य हो गया और स्तनों पर सूजन भी नहीं थी 


जिससे लोगों को काफी बड़ा शौक लगा कि आखिर बच्चा क्यों नहीं हुआ और फिर लोग Mary पर नजर रखने लगे 


अब लोग Mary के बच्चे के जन्म देने का  बेशब्री से इंतज़ार कर रहे थे और उन्होंने एक Deadline रखी कि इस समय एक बच्चा हो ही जाना चाहिए क्योंकि लोगो को लग रहा था प्रेगनेंट है तोह इतने समय तक हो ही जाना चाहिए बच्चा

पर Deadline भी निकाल गई पर बच्चे को जन्म नहीं दिया शहर में कई तरह की अफवाह फैलने लगी 

कुछ लोग यह कह रहे थे कि Mary के गर्भ में एक सैतान ने जन्म लिया था और इसीलिए वह दिखा नहीं किसी को 

और 

कुछ लोग कह रहे थे कि Mary के गर्भ में कोई बच्चा था ही नहीं वह ट्यूमर था क्योंकि मेरी ने बहुत लेट शादी की ओर बच्चा होने की उम्मीद नहीं थी Mary के अब 


धीरे धीरे मेरी की छवि खराब होने लगी दुनिया भर में और कुछ महीनों बाद फिर से Mary के पैर भारी और पेट फूलने लगा और स्तनों में सूजन फिर से होने लगी 


अब फिर लोगो में उम्मीद जागी की शायद अब बच्चे को जन्म दे Mary पर कुछ ही दिन में मेरी की मौत हो गई 

Mary की मौत के बाद उसकी बहन Elizabeth को राज गद्दी मिल गई 


यह भी कह जाता है कि Mary ने एक बच्चे को जन्म दिया था जो की लड़का था पर उसी वक़्त उसकी मौत हो गई थी ट्यूमर की वजह से


आप अभी तक पढ़ रहे थे Bloody Mary History In Hindi और भी ऐसी कहानी के लिए हमसे जुड़े रहे

अब आपको क्या लगता है इस कहानी पर मुझे कॉमेंट करके जरूर बताएं साथ ही हमें follow कीजिए और ऐसी ओर New Updates पाने के लिए Subscribe कीजिए और साइट को बुकमार्क कीजिए 

Thankyou For Reading, Bye And Take care.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ